Husband wife jokes in hindi
नमस्कार दोस्तों, आज में आपके लिए फिर से जोरदार husband wife jokes in hindi या पति पत्नी के चुटकुले लेकर आया हूं।अगर आपको हमारे जोक्स और चुटकुले अच्छे लगे तो इसे दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
Husband wife jokes in hindi |
पत्नी🙋 एक बात बताओ
लंकेश पंडित 🤠 बोलो भाग्यवानपत्नी🙋 लड़की की मतदान करने की उम्र 18 और शादी कि 21 साल कैसेलंकेश 🤠 मोदी जी को भी मालूम है कि पत्नी को संभालना देश संभालने से भी बड़ा काम हैपत्नी🙋 अभी तक बेहोश है😜😜😜😜😜😜😜
लंकेश🤠 रात के सफर से में बहुत ही थक गया हूंपत्नी🙋 कोई दूसरी सीट पर सो जातेलंकेश🤠 ये तो मुझे भी पता हैपत्नी🙋 तो फिर सीट chang कर लेतेलंकेश🤠 जब पास वाली सीट पर कोई था ही नहीं तो सीट कैसे change करतापत्नी🙋 बेहोश🤦🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪
पत्नी🙋आज इतना जल्दी कैसे आए ऑफिस सेलंकेश🤠 बॉस ने कहापत्नी🙋 ऐसा क्या कहालंकेश🤠 बॉस ने कहा दिमाग🤯 मत खाओ ओर यहां से चले जाओ और में घर आ गयापत्नी🙋 है राम,मुझे ये कैसा पति दिया🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤪🤪🤪🤪🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦🤦
पत्नी🙋 जल्दी से टीवी को बंद करो।लंकेश🤠 पर क्यों,ऐसा क्या हो गयापत्नी🙋 अरे,पड़ोस में लड़ाई हो रहे हैंऔर इस टीवी की आवाज के कारणमुझे कुछ भी सुनाए नहीं दे रहा है🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣😜🤣🤣🤣
लंकेश, पत्नी और एक भिकारीभिकारी👴 भगवान के नाम पे दे – दे बाबाधर्मपत्नी 🙋 अजी,5 रुपए देदोभिकारी👴 आप दोनों सात जन्मो तक साथ रहोलंकेश पंडित 🤠 में तो इस जन्म से ही परेशान हो गया हूं और तुम सात जन्म की बात कर रहे हो ,में नहीं देता तुम्हे पैसे😜😜😜😜😜
लंकेश,पत्नी और लंकेश का दोस्तपति🤠 ये मेरा बेस्ट फ्रेंड है ओर आज रात को खाना यहीं पर ही खायेगापत्नी🙋 तुमने क्या देख कर खाने के लिए बुलाया है,अभी तक तो मैने मेकअप ही नहीं किया,घर के सारे काम बाकी है 😤😤😤लंकेश🤠 अरे भाग्यवान,में तो अपने दोस्त को जो शादी करने जरा है इसको एक लाइव डेमो दे रहा हूं😜😜😜😜😜🤪🤪🤪🤪🤫🤫🤫💕😁😁😁😁😁😁😁😁
लंकेश🤠 ओ भगवान सुनती होपत्नी🙋 क्या हैलंकेश🤠 आज में बहुत खुश हूं 😍पत्नी🙋 आज ऐसा क्या कर दिया जो बड़े खुश हो रहे होलंकेश🙋आज मैने 10 लाख का बीमा कर वाया हैपत्नी🙋खुश होते हुए,ये काम तो आपने बहुत अच्छा कियाजब भी आप बीमार होंगे तब मुझे डॉक्टर को बोलनी कि कोई जरूरत नहीं हैलंकेश🤠 बेचारा अभी तक बेहोश है 🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪😜😜😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣
लंकेश🤠 भाग्यवान,कल मैने 100 रूपए का लॉटरी काटिकट खरीदा था उसमे आज में 1 लाख जीता 🤫🤫पत्नी🙋 ईनाम को मारो गोली,पहले ये बताओमुझे बिना बताए 100 रुपए कैसे खेर्च किएबेचारा लंकेश अभी तक बेहोश है🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पत्नी 🙋 तुम ऑपरेशन कराएं बिना ही हॉस्पिटल 🌁 से क्यों भाग आएलंकेश🤠 नर्स बार_ बार कह रही थी कि डरो मत कुछ नहीं होगा,यह तो बस छोटा सा ऑपरेशन है🥺🥺पत्नी🙋 तो इसमें डरने वाली कौनसी बात है,वो सही तो कह रही थीलंकेश🤠 बेवकूफ, वो मुझ से नहीं बल्कि डॉक्टर ☃️☃️ से कह रही थी😜😜😜😜😜
पत्नी🙋 में तो आज ऑफिस में परेशान हो गई😒🙄लंकेश🤠 आज ऐसा क्या हो गया..पत्नी🙋 सैलरी बढ़ाने की कहो तो तुम काम ही क्या करती हो और छुट्टी मागो तो कहते है तुम्हारा काम कोन करेगा😜😁😁😁😁😁😁😁😁
लंकेश🤠 ओ भाग्यवान,एक तुम्ही हो जो इस घर को स्वर्ग बना सकती हो।पत्नी🙋 हस्ते हुए,वो कैसे🤫🤫लंकेश🤠 अपने मायके जाकर🤪🤪🤪🤪😜
Latest husband wife jokes in hindi
लंकेश🤠 देख भाग्यवान,में hair cutting करवाने के बाद तुमसे 7 साल छोटा दिखता हूंपत्नी🤦 गुस्से में,तब तो तुम्हे उस्तरा फिरवा लेना चाहिए था जिससे तुम बिल्कुल बच्चे ही लगते😜😜😜🤪🤪
लंकेश🤠 मैच वाला चैनल लगाओपत्नी🙋 नहीं लगाऊंगी 😤लंकेश🤠 देख लूंगापत्नी🙋 क्या देख लोगेलंकेश🤠 भाग्यवान,यही चैनल जो तुम देख रही हो😜😜😜😜😜
पत्नी🙋 काश आप मैसेज होते,में आप को सेव करती,जब चाहती तब पढ़ लेती🤭लंकेश🤠 कंजूस ही रहियो,सेव ही करके रक्यो,अपनी किसी सहेली को फॉरवर्ड ना करियो😂😂😂😂😂😂
लंकेश 🤠 काश मै तुम्हारा गणेश होता तो तुम रोज मेरी आरती उतारती और रोज़ मुझे लड्डू भी बनाकर खिलाती तो मुझे बड़ा मजा आता जानूपत्नी🙋 हां,काश तुम गणपति होते,रोज तुमको लड्डू खिलाती,हर साल विसर्जन करती,नए गणपति आते,बड़ा मजा आता🤪🤪😜😜🤪🤪
पत्नी🙋 मै पूरा घर संभालती हूं,किचन संभालती हूं, बच्चो को भी संभालती हूं,तुम क्या करते होपति🦍 मै खुद को संभालता हूं ,तुम्हारी नसीली आंखे देख करपत्नी🙋 हस्ते हुए,आप भी ना चलो बताओं आज क्या बनाऊं,आप की पसंद कापति🤠मन्न ही मन हस्ते हुए।🤣🤣🤣🤣🤣
Husband को Market जाता देख wife बोलीकुछ ऐसी चीज लेकर आना जिससे में ओर ज्यादा खूबूरत दिखू।पति🦍खुद के लिए दारू की10 बोतल लेकर आया😜😜😜😜😜
Husband🤵 मेरी सिक्स सेंस यहकह रही है कि इस ढेबे में कोई खाने की चीज हैWife 🧛 अरे वाह,क्या बात हैमेरे पति परमेश्वर आप ने बिल्कुलसही कहा इसमें मेरे नए सैंडल है😜😜😜😜😜
पति🦍 तुम्हारे पापा की पुरानी आदत अभी तक नहीं गई😤😤पत्नी🙋 क्यों क्या हुआ।पति🦍 आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना🤪🤪😂😂😂😂😂😂
पत्नी🧛 धूप में बैठकर बादाम खा रही थी।लंकेश🤵 भाग्यवान,मुझे भी दो ना बादामपत्नी🧛 ने एक बादाम दे दियालंकेश🤵 केवल एकपत्नी🧛 ओर खा कर क्या करोगे बाकी सब का स्वाद भी एक जैसा ही ।🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪
पत्नी🧛आप मेरा birthday 🎉🎂 कैसे भुल गएलंकेश🤵कोई तुम्हारा birthday 🎉 क्यों याद रखे..तुम्हारी उम्र देख कर जरा भी नहीं लगता की तुम्हारी उम्र बढ़ रही होपत्नी🧛 सची , में तुम्हारे लिए मिठाई लेकर आती हूंलंकेश🤵 🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪
पत्नी🧛 2 किलो आलू लेलूलंकेश🤵 हां,ले लोपत्नी🧛 तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं बस ऐसे ही पूछ रही हूं, काट लोगे इतने या और लेलूलंकेश🤵 बेचारा अभी तक बेहोश है🤪🤪🤪🤪🤪🤪
सैलरी का 100% बीवी को देनेसे 20% प्यार मिलता हैजबकि… दूसरे की बीवी को 10% देने से100% प्यार मिलता हैसैलरी आपकी, फैसला आपका।।नोट :- पोस्टकर्ता इस तरह का कोई अनुभव नही रखता हैअतः :- अपनी रिस्क पर आजमाए😂😝😝😜🤪😂
आप कितने भी पढ़े लिखे क्यों न हों,अगर एक बार आपकी पत्नी ने बोल दिया: “आप नहीं समझोगे!”तो बस बात ख़तम !सारी डिग्रियाँ बेकार !!!😉😉😉🤔😳🙄
पत्नी हाथ में बेलन लेकर लंकेश से बोली : आप दो खाओगे या तीन 🤔लंकेश : तुम साथ में रोटी या परांठा भी बोलाकरो😜😜😜😜😜☹️😑कन्फ्यूजन हो जाती है।☹️😑
पत्नी ने मोटे-मोटे आँसू भर कर कहा, “इस मुए लॉकडाउन की वजह से मेरी हैसियत एक नौकरानी जैसी हो गयी है”लंकेश ने कहा, “भाग्यवान, बर्तन भांडे मैंने धोए, कपड़े मैंने धोए, झाड़ू पोंछे से लेकर हर घर का काम मैंने किया तो तू कैसे नौकरानी हो गयी?”पत्नी बोली, “नौकर की बीवी तो नौकरानी ही हुई ना!”😜😜😜😜😜😜
पती पत्नी का झगडा होते हीपत्नी- मै मायके जा रही हूलंकेश – मै भी अपने मा के पास जा रहा हुंपत्नी – तो बच्चे कोन संभालेगालंकेश – सब अपनी अपनी मा के पास जायेंगे😜😜😜😜😜
लंकेश – डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।पत्नी – अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी…!!!लंकेश बेहोश…😜😜😜😜😜
अगर आपको husband wife jokes अच्छे लगे हों तो नीचे कॉमेंट करके हमे बताएं।