ओशो के विचार और उनकी गहरी बातें जीवन के हर पहलू को छूती हैं, लेकिन उनके जोक्स में भी एक अनोखी समझदारी और हंसी का पुट होता है। ओशो के ये जोक्स न सिर्फ हंसी का ज़रिया बनते हैं, बल्कि जीवन के गूढ़ सच को भी सरलता से समझाने का माध्यम होते हैं। हमारे इस आर्टिकल में पढ़ें सबसे रोचक Osho jokes in Hindi और हंसी के साथ-साथ जीवन की गहराईयों को भी महसूस करें।
Osho Jokes in Hindi
osho jokes in hindi |
सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे ढंग से कूटो और पूछोजब तुझे रास्ता मालूम नहीं था तो गया कि क्यों था😜😜😜😜😜
osho jokes in hindi |
सेठ चंदूलाल ने अपने मित्र ढब्यू जी से कहा, ‘मेरे दात में बहुत दर्द है। ढब्यू जी क्या करूं?’
ढब्यू जी ने कहा, ‘कुछ करने की जरूरत नहीं। मेरे भी दात में एक बार ऐसा दर्द हुआ था। मैं अपने घर गया और मेरी पत्नी के एक चुम्बन मात्र से ही सारा दर्द खतम हो गया। इसलिए मेरी मानो और जैसा मैंने किया, वैसा करो!’सेठ चंदूलाल बोले, ‘बात तो बिलकुल ठीक है। लेकिन क्या तुम्हारी पत्नी इस बात के लिए राजी हो जाएगी!’😂😂😂😂😂
मुल्ला नसरुद्दीन बेटा फजलू से कह रहा था, ‘पापा, मैं पढ़ी लिखी, बुद्धिमान, कुशल, सुशील और सुंदर लड़की से शादी करूंगा।नसरुद्दीन ने कहा, ‘मतलब! फजलू पांच लड़कियों से एक साथ शादी करना चाहते हो!’😜😜😜😜😜
एक युवती जैसे ही नदी में कूदने को थी कि चौकीदार ने उसे टोक दिया, रोक दिया। बोला कि, ‘नदी में नहाने की मनाही है।’ युवती ने गुस्से में कहा, ‘जब मैं कपड़े उतार रही थी, तभी तुमने यह बात क्यों न बतायी?’चौकीदार बोला, ‘सिर्फ नहाने की मनाही है, कपड़े उतारने की नहीं!’😜😜😜😜😜
एक स्री ने किसी फोटोग्राफर से मेले में पूछा, बच्चों की फोटो किस रेट से उतारते हो!’ फोटोग्राफर ने कहा, ‘दस रुपये में बारह!’‘तब तो मैं बाद में आऊंगी।’फोटोग्राफर ने कहा।’ क्यों? ‘उसने कहा, ‘ अभी तो मेरे दो बच्चे हैं!’समझने के ढंग! अपनी अपनी समझ!😜😜😜😜😜
एक डाकखाने के पोस्टमास्टर छुट्टी लेकर अपने घर आराम कर रहे थे। बाहर से पोस्टमैन ने आवाज दी, ‘बाबूजी, रजिस्ट्री ले पोस्टमास्टर साहब कमरे के अंदर से ही आंखें मूंदे चिल्लाकर बोले, ‘अरे कमबखत! आज तो मुझे चैन से रहने दे। मैं छुट्टी पर हूं।वे बेचारे अपने दफ्तर में ही अपने को समझ रहे थे!😜😜😜😜😜
एक अत्यंत सुंदर नवयुवती ने एक नवजवान भिखारी को पेटभर खाना खिलाकर कहा, ‘और कुछ?’ भिखारी ने कहा, ‘जीसस का वचन याद करो : मनुष्य केवल रोटी के लिए ही नहीं जीना चाहता है!’😂😂😂😂😂
किसी गुफा में तीन साधु ध्यानमग्न बैठे थे। एक दिन उधर से शेर गुजरा। छह महीने बाद एक साधु बोला, ‘कितना सुंदर शेर थाएक साल बाद एक साधु बोला, ‘वह शेर नहीं चीता था!’दो साल बाद तीसरा साधु बोला, ‘यदि तुम दोनो इसी प्रकार लड़ते झगड़ते रहे तो मैं किसी दूसरे स्थान पर चला जाऊंगा!😜😜😜😜
Best Osho Jokes in Hindi
मुल्ला नसरुद्दीन के पड़ोस में एक चर्च था। और चर्च का पादरी कभी-कभी नसरुद्दीन को शिक्षण दिया करता था। देखता था उसका जीवन, तो कभी-कभी समझाता था। एक दिन नसरुद्दीन ने उससे कहा कि आप ठीक ही कहते हैं, मैंने अब पक्का कर लिया है कि आज जाकर मैं अपनी पत्नी से क्षमा मांग लूंगा, और अब किसी स्त्री की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखूंगा! बहुत हो गया। और आप ठीक ही कहते थे, लेकिन मैं माना नहीं। यह मन की दौड़ थी, वासना थी, चलती रही। लेकिन अब उम्र भी हो गयी। तो आज जाकर पत्नी से क्षमा मांग लेता हूं। सब कन्फेशन कर लूंगा कि मैं उसे धोखा दे रहा हूं।दूसरे दिन सुबह पादरी प्रतीक्षा करता रहा कि कब नसरुद्दीन घर से निकले। नसरुद्दीन बड़ी शान से, बड़ी ताजगी से जोर से कदम रखता हुआ चर्च के पास से निकला। बड़ा प्रसन्न था। तो पादरी ने कहा, “मालूम होता है, नसरुद्दीन, पत्नी ने तुम्हें क्षमा कर दिया!’नसरुद्दीन ने कहा कि नहीं, पत्नी ने क्षमा तो नहीं किया, लेकिन अभी बात न करो। दो-चार दिन बाद!पादरी ने कहा, लेकिन, “ऐसा क्या मामला हुआ है? प्रसन्न तुम बहुत दिखते हो?’नसरुद्दीन ने कहा, “मैंने अपनी पत्नी को कहा कि मैं तुझे धोखा दे रहा हूं। एक दूसरी स्त्री से मेरा संबंध है। तो वह बड़ी बेचैन हो गयी और कहने लगी, उसका नाम बताओ। तो नाम बताना तो उचित नहीं था, क्योंकि उस दूसरी स्त्री की इज्जत का भी सवाल है; उसके पति का भी सवाल है; उसके बच्चों का भी सवाल है। तो मैंने कहा कि नाम तो मैं नही बता सकूंगा, माफी मांगता हूं, क्षमा कर दे। तो पत्नी नाराज हो गयी। उसने कहा कि जब तक तुम नाम नहीं बताओगे, मैं क्षमा न करूंगी। और फिर कहने लगी, अच्छा, अगर तुम नहीं बताते तो मैं खुद ही खयाल कर लेती हूं। तुम पादरी की पत्नी के प्रेम में तो नहीं हो? और जब मैं चुप रहा तो उसने कहा कि नहीं-नहीं, पादरी की बहन! और जब मैं फिर भी चुप रहा तो उसने कहा कि नहीं-नहीं, अब तो पक्का है कि तुम पादरी की लड़की से!मैं चुप ही रहा।तो पादरी ने कहा, “लेकिन इससे तुम इतने प्रसन्न क्यों हो?’तो नसरुद्दीन ने कहा कि और तो कुछ हल न हुआ, बट शी हैज गिवन मी थ्री न्यू कान्टैक्ट्स। और अभी अब बीच में पड़ो मत!मन फिर गतिमान हो गया। अब तीन नये पते उसने और बता दिये। इन तीन स्त्रियों का खयाल ही नहीं था नसरुद्दीन को।😜😜😜😜😜😜
एक सुंदर अध्यापिका की आवारगी की चर्चा जब स्कूल में बहुत होने लगी तो स्कूल की मैनेजिंग कमेटी ने दो सदस्यों को जांच-पड़ताल का काम सौंपा। ये दोनों सदस्य उस अध्यापिका के घर पहुंचे। सर्दी अधिक थी, इसलिए एक सदस्य बाहर लान में ही धूप सेंकने के लिए खड़ा हो गया और दूसरे सदस्य से उसने कहा कि वह खुद ही अंदर जाकर पूछताछ कर ले। एक घंटे के बाद वह सज्जन बाहर आए और उन्होंने पहले सदस्य को बताया कि अध्यापिका पर लगाए गए सारे आरोप बिल्कुल निराधार हैं। वह तो बहुत ही शरीफ और सच्चरित्र महिला है।
इस पर पहला सदस्य बोला, “ठीक है, तो फिर हमें चलना चाहिए। मगर यह क्या? तुमने केवल अंडरवीयर ही क्यों पहन रखी है? जाओ, अंदर जाकर फुलपेंट तो पहन लो।”
यहां होश किसको?
दोस्तों, अगर आपको हमारे osho jokes in hindi अच्छे लगे तो नीचे कॉमेंट में अपनी राय जरूर दे और दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।