अगर आप हंसने का कोई मौका नहीं छोड़ते, तो यह लेख आपके लिए है! यहां हम आपके लिए लाए हैं सबसे बेहतरीन और मजेदार हिंदी चुटकुले(Funny Jokes in Hindi), जो आपको हंसी से लोटपोट कर देंगे।
चाहे दिनभर की थकान हो या मूड को फ्रेश करने की जरूरत, ये चुटकुले हर बार आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। तो आइए, हंसी के इस सफर पर चलते हैं और इन मजेदार चुटकुलों का आनंद उठाते हैं!
Funny jokes in hindi
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके लिए सबसे मज़ेदार और एक दम नए funny jokes in hindi या हिंदी में मजेदार जोक्स और चुट्कुले लेकर आया हूं, मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे जोक्स अच्छे लगेंगे।
आपको हंसाने के लिए मैने अपने तो करैकटर या चलचित्र कल्लू शराबी और लंकेश पंडित का उपयोग किया है जो आपको हंसाने के लिए काफी हैं।
Funny jokes in hindi |
कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से पूछता है
दुनिया की सबसे मासूम बीवी कौनसी हैलंकेश पंडित: दया बैनकल्लू शराबी: वो कैसे 🤔लंकेश पंडित: जिसे छोड़कर सब जानते है बबिता जी ,जेठालाल की सेटिंग हैं😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी कहता हैपहले मैं बहुत गरीब था फिर मेरेदोस्त लंकेश ने कहा सट्टा लगाओ…..आज मेरे घर में 3 स्कार्पियो…एक जीप आई हुई है…मुझे थाने ले जाने के लिए😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश पंडित सेपता नहीं लोग पूरी किताब 📖 📚कैसे याद कर लेते हैं..मैं तो नोटिफिकेशन से OTPदेखकर भूल जाता हूँ..!!😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश से कहता हैजब से सुना कि कपूर सूंघने से ऑक्सीजन बढ़ती हैतब से मै करीना कपूर की फोटो 10 बार सूंघ चूका हूं।😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश से कहता हैमेरी मैथ की टीचर बहुत अच्छी थीउन्होंने ही मुझे सबसे पहले ये समझाया किपरकार चुभोने के लिए नहीं गोला बनाने के लिए होता है.😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी गुस्से में 🤨लड़को के साथ यह समाज़ 🤷♂️आख़िर कब तक अन्याय करेगा ?कविता तक में मछली जल की रानी हैमगरमच्छों का तो कहीं नाम तक नहीं😁😁😁😁😁
कल्लू शराबी बस कंडक्टर से :कब चलेगा ये तुम्हारा खटाराकंडक्टर : सारा कचरा भरने के बाद😁😁😁😁😁
लंकेश पंडित शायरना अंदाज मेंक्या खूब कहा है कल्लू शराबी नेमैं किसी से मोहब्बत कर लू ये हो नहीं सकताऔर कोई मुझसे मोहब्बत ❤️कर ले येमेरी बीवी होने नहीं देगी..😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी कह रहा था कीजिस दिन मैं जल्दी उठ जाता हूँ...घर वाले ऐसे देखते हैजैसे किसी मूवी में हीरो ने एंट्री की हो.😜😝😜😝😜😝😝
Women कॉकरोच से डरती है पर आदमी से नहीं..🤔
Men women से डरता है पर कॉकरोच से नहीं..🤔
तो फिर बहादुर कौन हुआ…🤔
🙄😜🙄😜😜
कल्लू शराबी और उसकी पत्नीतलाक के केस में–🙊जज साहब ने कल्लू शराबी से पूछा–तुम क्यों ‘तलाक ‘ लेना चाहते हो!🐣कल्लू शराबी – जज साहब मै इस औरत के साथ नहीं रह सकता!🙉 पूरी रात घर से बाहर रहती है! और एक ‘बार’ 🍺🍷से दूसरे ‘बार’ 🍻🥂में घुमती रहती है!!👧👩🦰जज साहब ने पूछा-वहां जाकर क्या करती है!🦁कल्लू शराबी–‘मुझे ‘ ढूंढती है!!😜😜😜😜
हिंदुस्थान अकेला ऐसा देश है ,जहां गुस्से का इजहार भी..दरवाजा जोर से बन्द करके भी किया जाता है😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश से कहता हैएक बात तो समझ आ गईहम 100% डाटा यूज नहीं कर रहे हैसाला डाटा हमें 100% यूज कर रहा है😜😜😜😜
मैं और मेरी तनहाईअक्सर बातें करते हैंचलो लोन लेकर भाग जाते हैं😁😁😁😁😁
लड़कियों के मेकअप धोने के ठीक पहले उनकी अंतरात्मा उनसे पूछती होगी…Are you sure you want to Restore Default Factory settings??😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से कहता हैएक बात मुझे समझ नहीं आईशरीर तो यही जला दिया जाता हैऔर लोग कहते हैं कि आत्मा अमर हैतो नर्क में तेल में फ्राई किसको किया जाता है..?पूछता है भारत😜😜😜😜😜
लंकेश पंडित एक बच्चे से पूछता हैऑनलाइन कितना होमवर्क मिलता है,बच्चा 🚸: मुझे नहीं मिलता होमवर्कमैने मैडम को ब्लॉक कर रखा है।😁😁😁😁😁
कल्लू शराबी दुखी मन से कहता हैबड़ी मुश्किल से एक लड़की पटाई थीलेकिन तुम क्या जानोउस वक्त मेरे दिल पे क्या गुजरी थी,जब उसने कहा था..तुम मुझसे 5 साल छोटे हो,दीदी बोला करो😜😜😜😜
कल्लू शराबी शायराना अंदाज मेंहँसते रहिये हंसाते रहिये जब तकयमराज का भैंसा 🐃 आपको ढूँढ न ले😁😁😁😁😁
अगर किसी दुकान पर रिश्तेदार ने ये बोल दिया“अजी एक ही बात हैं आप दो या मैं दूँ…”तो समझ जाइये पैसे आपको ही देने पड़ेंगे😜😜😜😜
कल्लू शराबी,लंकेश से कहता हैतुम तो बाईक 🚲 से उतरने के बादहेल्मेट ऐसे उतारते हैजैस किसीे चक्रवर्ती सम्राट 👑 ने मुकुट उतारा हो ।😜😜😜😜😜
पत्नी ने कल्लू शराबी से पूछा 🤔पत्नी : अच्छा यह बताओकि तुम मूर्ख हो या मैं ???कल्लू शराबी: चाय का घूंट भरते हुए..प्रिये यह बात तो सब लोगजानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्रबुद्धि की स्वामिनी होइसलिए यह कभी हो ही नहींसकता कि तुम किसी मूर्खव्यक्ति से विवाह करोभाई साहब का नाम“राष्ट्रपति पुरस्कार” के लिए भेजा गया है😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी ने फोटो खिचवाया तो पीछे खडा कुत्ता🐕भी फोटो मे आ गयाकल्लू शराबी ने फोटो पे लिख दियामै आगे वाला हूँ….😜😜😜😜😜
हिंदी सिनेमा.. बॉलीवुड1974 …… रोटी1982 …… अंगूर1982 …… नमकीन1987 ……. मिर्च मसाला2005 ……. गरम मसाला2005 …… चॉकोलेट2006 ……. सैंडविच2007 …….चीनी कम2007 …….. भेजा फ्राई2010 …….. खिचड़ी2009 ……. आलू चाट2012 ……. कॉकटेल2012 …….. बर्फी2013 …….. मुरब्बा2014……… पिज़्ज़ा2014 ……. लंच बॉक्स😔😔😔😔😔😔तब जाकर आयी2017 में …….. टॉयलेटकितने साल लग गए पेट साफ होने में.😜😜😜😜😜
एक महिला नें एक बोलने वाला तोता 5000/- रुपये में ख़रीदा!!!हालांकि दुकानदार नें बताया कि यह तोता पहले एक ऐसी महिला के पास था जो रैड लाईट इलाक़े में रहती थीयह मत ख़रीदो बहन जी…लेकिन वह महिला नहीं मानी, क्योंकि उसे वही ख़ूबसूरत तोता पसंद आया थावह उसको घर लेकर आ गई…तोता:- वाह वाह नया कोठा मिला है आज तो… !!!उस औरत को अच्छा नही लगा लेकिन, जब उसकीबेटि स्कूल से आई तब,तोता:- वाह वाह नई नई लड़कि, नया नया मालवाह वाह…अब उस महिला को थोड़ी “टैन्शन” हुईमगर जब शाम को उसका पति नलु पहलवानघर आया तब,तोता:- क्या रे “नलु पहलवान ” तूं इधर भीनलु पहलवान फरार है😜😜😜😜😜
पुलिस: हमने तुम्हें चारों तरफसे घेर लिया है।..चोर: तो चलो फिरगरबा खेलते हैं।😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी एक महिला से :ये सारे गहने मुझे दे देमहिला – ले ये ले पायल ले झुमके ले चूड़ी ले चैनले लौंग ले सब ले ले और औरत बन जा कुत्तेकल्लू शराबी- सॉरी यार ,तू तो इमोशनल हो गयी !🤪🤪🤪🤪🤪
कल्लू शराबी की बीबी बेहोश हो गयीडॉक्टर – ये मर गयी हैजब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठीऔर बोली मैं जिंदा हूं..!!कल्लू शराबी- चुपचाप पड़ी रह गवार,तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या?जलाओ जी जलाओ..😝😝😜😜😜
पत्नी (कल्लू शराबी के बर्थडे पर) – क्या गिफ्ट दूँ ?कल्लू शराबी– गिफ्ट रहने दे ।बस इज्ज़त किया कर, औरतमीज से बात कर लिया कर…पत्नी (2 मिनट सोचकर)–नहीं… मैं तो गिफ्ट ही दूँगी !😜😜😜😜😜
क्या खूब कहा है, कल्लू शराबी नेसेल्फ़ी लेते वक़्त मूंहबनाना सिर्फ़ लड़कियों को आता है,हम तो सिर्फ़ ज़िन्दा लाशके तरह खड़े रहते है😜😜😜😜
कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला।वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 55 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।जज: “किताब पेश की जाये।”किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 55 खोला तो उसमें 500 के 50 नोट थे।जज मुस्कुराते हुए बोला: “बहुत खूब, इस तरह के 3 सबूत और पेश किये जाये।”😝😝😜😜
किसी रिश्तेदार की शादी के बाद:पुरुष:- भाई साहब ठाकुर ने तो अबकी बार बहुत खर्च किए हे पैसे क्या खाना था👍महिलाएं :- उस दुल्हन ने क्या पहना था लहंगे के साथ मैच ही नही हो रहा था,और उसका 💄 मेकअप 👄 लिपस्टिक कैसी घटिया थी छी! छी !छी!😜😜😜😜
Latest funny jokes in hindi
आज पुलिस को देखकर सब भाग रहे थे,एक लड़का नाले में गिर गया।सब हंस रहे थे, में नहीं हँसाअभी घर जाकर नहाऊंगा।कोई हंसना नही मेरे पर बोल देता हूं।😜😜😜😜
ननू का पापा : इतने कम मार्क्स?दो थप्पड़ मारने चाहिए।ननू : हाँ पापा, चलो मैंने उस साले मास्टरका घर भी देख रखा है।😜😜😜😜😜
एक बार फ़ोन की घंटी सुन कर जब कल्लू शराबी फ़ोन उठाया तो दूसरी ओर से आवाज़ आयी।हेल्लो, फ्रिज चल रहा है?कल्लू: हां, चल रहा है, आप कौन?फोन करने वाला (कॉलर): तो फिर पकड़ लो,वरना भाग जायेगा।कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया।“हेल्लो फ्रिज है?”कल्लू गुस्से से बोला: नहीं है।कॉलर: कहा भी था पकड़ लो, भाग जायेगा।😝😝😜😜😜
विश्व में सिर्फ भारत इकलौता ऐसा देश है जहाँ 8 प्रकार के शाकाहारी लोग पाए जाते हैं –1-शुद्ध शाकाहारी2-अंडा खाते हैं पर चिकन नहीं खाते3-अंडे वाला केक खा लेते हैं पर आमलेट नहीं खाते4-तरी खा लेते हैं पर पीस नहीं खाते5¬ बाहर खा लेते हैं पर घर पर नहीं बनाते…😂6 -जब पीते हैं तब खा लेते हैं नहीं पीते तो नहीं खाते..7- जब जबरदस्ती किया जाये तो खा लेते है..ओर सबसे बड़े शाकाहारी ये वाले हैं👇8- बुध , शुक्र , रवि को चलता है लेकिन मंगल , गुरू , शनि को तो हाथ भी नही लगाते..😜😜😜😜😜
“कल्लू शराबी ने एक 5 बार लड़की को प्रपोज कियालेकिन लड़की नहीं मानी ……..कल्लू – देख एक बात last बार पूछनी हैलड़की – क्या ?कल्लू – क्या तू चाहती है कि मेरा बेटातेरी बेटी को छेड़े ?लड़की – नहीं, बिल्कुल नहींकल्लू –तो जल्दी हाँ कर दे,दोनों को भाई बहन बना देते है”🤪🤪🤪🤪🤪
औरतें भी ना बहुत हीज्यादा मासूम होती हैसिर्फ इतनी सी बात परखुश हो जाती है किआज सिर्फ़ चावल बनाने हैरोटियां नही बेलनी पड़ेगी😜😜😜😜
कल्लू शराबी mountain Dew पीने के बादशायरना अंदाज में कहता है,प्यार करने की अपनी एक रीत है,प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत हैइसलिए ट्राई मारो हर लड़की परक्यों की डर के आगे जीत है|😜😜😜😜
भोलेनाथ ने हमारी दो उंगलियों के बीच मेंजगह क्यों दी है???क्योंकी, आपकी जिन्दगी में कोई आये, आपकेआपके हाथों कोपकड़े और प्यार से कहे“ले # बीडी पीले”कछू ना रखौ जिंदगी में😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी: भाई “कचौरी” अकेले अकेले ही खा रहे होलंकेश पंडित: नहीं भाई .. चटनी साथ मे है … !!😁😁😁😁😁
क्या खूब कहा है कल्लू शराबी नेअगर प्यार में पैसे की अहमियत नहीं होती तो हर कहानी में लड़की के ख्वाबों में कोई राजकुमार ही क्यों होता है? कभी सुना है कि लड़की कहती हो कि…“मेरे सपनों का शराबी, बारात ले कर आएगा”😝😝😝😝
कल्लू शराबी ने सिगरेट का पैकेट🚬ख़रीदाउसमे warning ⚠️ लिखी थी –धूम्रपान नपुंसकता का कारण है।ये देखकर कल्लू शराबीवापिस दुकान पर गया :“ये कोनसा पेकेट दे दिया भाई!वो केन्सर वाला दे”😜😜😜😜
क्या खूब कहा है कल्लू शराबी ने कीइस संसार में बहुत मधुर मधुर आवाज़ हैपर ATM मशीन की घरररर्रर्र घररर्रर्रवाली आवाज का कोई जवाब नहीं है😜😜😜😜😜
आज लंकेश पंडित, कल्लू शराबी सेकहता है की , मोहब्बत हो जाये, यालाइट चली जायेअंजाम एक ही होता है,नींद नही आती😜😜😜😜
आंटी – शादी हो गयी के बेटी तेरी ?लड़की – हां आंटी जी ।आंटी – लड़का क्या करता है ?लड़की – जी ,अफसोस😁😁😁😁😁
कल्लू शराबी, एक बच्चे को खरगोश और कछुए वाली पूरी कहानी सुनाता है और पूछता है की इससे हमे क्या सीख मिलती हैबच्चा: यही कि चाहे कुछ भी हो नींद पहले पूरी करो बाकी काम भाड़ में जाए..!!😁😁😁😁
आज में सुबह 11 am बजे उठापापा – उठ गए महाराज?में – हां सेनापति नाश्ता लाओ।उसके बाद महाराज पर जूतों की बरसात हुई।😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी , हंसी टिटौली करते हुएऊंची है बिल्डिंग, लिफ्ट तेरी बंद हैफ्यूचर का तो पता नहीं, प्रजेंट( present )पूरी तरह से झंड है।😜😜😜😜
लंकेश पंडित, कल्लू शराबी सेये जरूरी नहीं कीहर रिश्ता खून का हो; कुछ रिश्तेखून चूसने के लिये भी होते है !अब हसबैंड ह वाइफ का रिश्ता ही देखलो😜😜😜😜😜
“””Railway 🚂 station “” मे लिखा था,अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!बस फिर क्या था,हमने टिकट ही नही लिया“” अभी पिता श्री थाने से छुड़वाकर लाए हैं ” ”😜😜😜😜😜
अब ये बताये कि इसमें पागल कौन हैकल्लू शराबी-एक कोलगेट देनाकिराना व्यापारी-कौन सा दूं।कल्लू -पेप्सोडेंट😜😜😜😜
कल्लू शराबी– कहाँ थी इतनी देर तक ?प्रेमिका – मम्मी के साथ शॉपिंग करने गयी थीकल्लू शराबी– मैंने तुझे इतना याद किया,तुझे हिचकी नहीं आई क्या ?प्रेमिका –आई तो थीपर ऐसे क्या पता चलता है ,कौन से वाले की है😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश पंडित से कहता हुआ“शादी” सबको करनी चाहिए…जिन्दगी में खुशियाँ ही, सब कुछ नहीं होती…😁😁😁😁😁
कल्लू शराबी- हम अपने शरीर पर गिटार का टैटू बनवाए है.मारवाड़ी – तो भाई जब खुजली करते हो तब गाना बजता है क्या…😜😜😜😜
कल्लू शराबी KBC में हॉट 💺 सीट पर !अमिताभ बच्चन – फोन ☎ ए फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?कल्लू शराबी- लंकेश पंडित- जयपुरअमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?कल्लू शराबी- नहीं , पैसे लेने है। फोन नहीं उठाता 📵 है! आप कॉल करेगें तो जरूर ✅ उठायेगा पैसे का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी। यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पैसे आ गया तो मेरा काम हो जायेगा lअमिताभ बच्चन – सर 🙏 आपके चरण 👣 कहाँ है !😜😜😜😜😜
एक लड़की को unknow नम्बर से फोन आया !लड़का :– हेल्लो !!लड़की :– कौन हो तुम ?लड़का :– मेरी बात तो सुनो !लड़की :– मुझे कुछ नहीं सुनना,मैं शादीशुदा हूँ और मेरे पास बहुत अच्छा पति है !लड़का :– और वो पति हमारे पास ही है !मैं सिटी थाने से थानेदार लंकेश पंडित बोल रहा हूँ,अपने पति को आके ले जाओ, लड़की छेड़ता पकड़ा गया है !😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी दुखी मन सेकभी किसी को इतना टूटकरभी मत चाहो कि ..🤨जुड़ने के टाईम आपको अपनेपुर्जे ही ना मिलें😜😜😜😜😜
टीचर और कल्लू शराबीटीचर : – कल तु स्कूल क्यू नही आया था…??कल्लू शराबी: – जो जो कल आये थे, उनकी क्या सरकारी नौकरी लगवा दी आप ने.???😜😜😜😜😜
Read: Lame Jokes in Hindi
कल्लू शराबी, लंकेश सेयार भाई एक बात बता जीरो की खोज केसे हुईलंकेश पंडित:आर्यभट्ट साहब एक दिन पेड़ 🌲के नीचे बैठकर बुद्धिमान लड़कियां गिन रहे थे 🤔बस उसी दिन शुन्य 0 की खोज हुई😂😂😂😂
कल्लू शराबी की पत्नी ,कल्लू की कुंडली लेकर ज्योतिषी नटवेश्वर लाल के पास पहुंची।नटवेश्वर लाल : तो तुम अपने कल्लू का भविष्य जानना चाहती हो.?कल्लू की पत्नी: जी नहीं.! उसका भविष्य तो अब मेरे हाथ में है,आप तो उसका भूतकाल बताइये।😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश से कहता है किजब तकदीर जब खराब होती है ना तो...नाक में डाली गई उँगली भी हर बारखाली ही निकलती है।😜😜😜😜😜😜😜
Asha karte he apko ye Funny Hindi Jokes Pasand aya. Dosto ke sath ye Funny Jokes in Hindi jarur share Kare aur visit Kare Lankeshpandit.com.