{ NEW } Funny Jokes Shayari | हिंदी में मजेदार जोक्स शायरी

 Funny jokes shayari

नमस्कार मित्रों, आज मैं आपके लिए बहुत ही मजेदार funny jokes shayari या हिंदी में फनी जोक्स शायरी लेकर आया हूं। अगर आपको हमारे जोक्स शायरी अच्छी लगे तो दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Funny jokes shayari
Funny jokes shayari 

एक दिन टीचर ने कल्लू शराबी की कॉपी पर नोट करके लिखा 

कृपया करके अपने बच्चे को नहलाकर स्कूल बेजे ।
कल्लू शराबी की मम्मी:  कृपया करके मेरे बच्चे को पढ़ाया करे 
ना कि उसे सूंघा करे
धन्यवाद 
😜😜😜😜😜
Funny jokes shayari
Funny jokes shayari 

अखबार में प्रकाशित हुआ कि 
डॉक्टर की बाइक से पेट्रोल चुराते इंजीनियर गिरफ्तार 

इंजीनियर: अब तो देश में हमारी कितनी दयनीय स्थिति हो गई है
😜😜😜😜
Funny jokes shayari
Funny jokes shayari 

एक ट्रक के पीछे लिखा हुआ था 
बेड नजर वाले तुम्हारा थोपड़ा  विल बी ब्लैक 
अभी अभी मार्केट में आया है 
😜😜😜😜
Funny jokes shayari
Funny jokes shayari 

लंकेश को एक लड़की पसंद आयी और बोला
लंकेश👨‍🦱 आई 💕 लव यू
लड़की👧 😐 सॉरी, आई हैव ए बॉय फ्रेंड
लंकेश👨‍🦱 कोई बात नहीं , मुझे सौतेला बॉय फ्रेंड ही बना लो 😜😜😜
हमारी मांग यह है कि 
पहले का 10 रुपया आज के 100 रुपए के बराबर हैं 
वैसे ही हमारे बोर्ड एग्जाम के 45% से 50% 
अभी के 85% माने जाएं ।
😜😜😜😜
एक शराब की दुकान के बाहर लड़कियों की बहुत बड़ी लाइन लगी हुई थी यह देख 
कल्लू शराबी बोला महारी छोरियां किसी से कम है कि 
😂😂😂😂
एक दिन कल्लू शराबी गन्ने के ज्यूस वाले की दुकान पर गया 
और बोला…
कल्लू शराबी अरे ओ, फटा फट ज्यूस पीला दे, यहां पर लड़ाई होने वाली हैं ।
कल्लू शराबी एक गिलास जूस पीने के बाद 

कल्लू शराबी फटा फट एक ओर गिलास पीला दे 
भयंकर लड़ाई होने वाली हैं ।

ऐसे करके कल्लू 6 गिलास पी गया ।
तभी ज्यूस वाला बोला लड़ाई कब और कहां होने वाली हैं 

कल्लू शराबी (हस्ते हुए) लड़ाई तब होगी जब तू मुझसे पैसे मांगेगा
😜😜😜😜😜
बॉलीवुड की पुरानी मूवी की तरह अगर बार बार बेजती करने से हार्ट अटैक आता तो अब तक 
हर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाला ना जाने कितनी बार मर जाता
😜😜😜😜
कल रात कल्लू शराबी के सपने में कोरोना आया और बोला:
मै वापस आने वाला हूं ।
कल्लू शराबी ने कहा:  प्रभु, आप तो चले गए थे वापिस दुबारा कैसे आना हुआ ।
कोरोना बस, एक बार तुम सब बाहर निकालो फिर बताता हूं 
😜😜😜😜
मेरी सेटिंग्स मेहंदी लगाने की उम्र में अब सेनीटाइजर लगा रही हैं ।
एक बार ये corona खत्म हो जाए फिर इन चाइना वालो को घास पुस खिलाना सिखाऊंगा 
😜😜😜😜
कल्लू शराबी मजे लेते हुए 
1,2,3, ग्लोरी करे टोटल clean
😜😜😜😜😜
एक 🏞️ पार्क के बाहर लिखा हुआ था 
पार्क को स्वच्छ बनाए रखें और पेड़ पोधे न तोड़े 
और नीचे बड़े शब्दो में लिखा हुआ
कुत्तों से अनुरोध है कि मूर्ख मालिको के साथ पार्क में नहीं आए 
कल्लू शराबी दो शब्द यह लाइन लिखवाने वालो के लिए
😜😜😜😜😜
एक लड़की ने सब्जी वाले को कहा
लड़की :सब्जी वाले भया कभी टाइट केले भी रख लिया करो 
सब्जी वाला : आप कभी खाने के लिए भी ले लिया करो
😜😜😜😜
कल्लू शराबी ने एक बड़े पोस्टर पर लिखवाया 

सरपंच साहब को मिलते 5000 रुपए प्रति माह होती हैं 
फिर भी एक साल बाद फॉरच्यूनर कैसे खरीद लेते है ।
मुझे बस यह जानने के लिए भारी मतो से सरपंच बनाए😜😜😜😜😜
भारत पूरी दुनिया में इकलौता देश है जहां कॉल काटकर दुबारा करने से आवाज सही और साफ सुनाई देती हैं
😜😜😜😜😜
लंकेश, कल्लू शराबी से कहता है कि

तुम्हे ये छोटा 🏅 मेडल किस लिए मिला 

कल्लू शराबी: गाना गाने के लिए 

लंकेश: अच्छा, और ये बड़ा वाला 🥇 मेडल किस लिए 

कल्लू:  ये मुझे गाना बंद करने के लिए
😜😜😜😜
सनी लियोन: एयरपोर्ट चलोगे 

टैक्सी ड्राइवर : हां, में चलूंगा ।

सनी लियोन:क्या लोगे 

टैक्सी ड्राइवर: मैडम, गरीब आदमी हूं , पैसे ही लूंगा
😜😜😜😜😜

Latest funny jokes shayari in hindi

कल्लू शराबी , शायराना अंदाज में 
आज रविवार है तो बस इतना समझ लिजिए 
ये कपड़ों का दरिया है बार बार धोए और फिर सुकाए
😜😜😜😜
कल्लू की पत्नी: अगर मेरी शादी शैतान से हो जाती तो भी में इतना परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हो रही हूं।
कल्लू शराबी:  इसलिए तो तुम्हारी शादी खून के रिश्ते से नहीं हुई
😜😜😜😜
सनी लियोन ने कल्लू शराबी से पूछा 
मेरी जैसी सुन्दर लड़कियों को नहाने से पहले क्या करना जरूरी है 
कल्लू शराबी: सबसे पहले दरवाजे की कुण्डी लगाना जरूरी है
😜😜😜😜
कल्लू शराबी और उसकी पत्नी 
पत्नी जब हमरी नयी नयी शादी हुई तब आप मेरे लिए
कुछ न कुछ 🎁 गिफ्ट लेकर आते थे । अब नहीं लाते हो
कल्लू शराबी: कभी मछली पकड़ने के बाद मछ्वरा उसे खाना खिलाता हैं क्या
😜😜😜😜😜
आज में बहुत खुश हूं पूरे बाज़ार में उस लड़की ने केवल मुझसे पूछा 
लंकेश पंडित की दुकान कहा है 
😜😜😜😜
एक बूढे आदमी को एक शेर मिला ओर बोला 
शेर🦁 रूक जाओ, आज में तुम्हारा खून पीऊंगा।
बुड्ढा आदमी 👴 अब मै बुड्डा हो चुका हूं , मेरा खून भी टंडा ही गया है , तुम किसी जवान आदमी का गर्म खून पी लो।
शेर🦁 आज मुझे कुछ टंडा पीने की इच्छा हो रही हैं।
🦁🦁🦁🦁🦁🦁😁😁😁
कल्लू शराबी कहता है इस पूरी दुनिया मे तीन तरह के लोग रहते हैं 
1. पॉजिटिव लोग
2. नेगेटिव लोग
3. रिलेटिव लोग 

और इन तीनों में सबसे खतरनाक ये तीसरे नंबर वाले होते हैं 😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश से कह रहा था कि
किस आदमी का कैसा कैरेक्टर है यह तो केवल उस आदमी का मोबाइल बाबा ही बता सकता है 
😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी कहता है 
दुबारा शादियों का सीजन आ रहा है 
अब शगुन में 100 रुपए नहीं 
1 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा 
😜😜😜😜
क्या खूब अच्छी लाइन लिखी हैं लंकेश पंडित ने कि
पत्थर पूजे भगवान मिले तो मैं पूजू पहाड़
मास्क पहनने तो कोरोनावायरस रूखे 
तो मै पहनूं तिरपाल
😜😜😜😜
अत्यन्त दुख के साथ सूचित किया जा रहा हैं कि 
आज सवेरे सवेरे ही मेरे 😷 मास्क की एक साइड की डोरी टूट चुकी है 
😜😜😜😜
लंकेश पंडित कल्लू से कहता है 
जैसे लड़के लड़कियों को माल कहकर बुलाते है 
वैसे ही लड़किया भी लड़को को माल बोलती हैं
😂😂😂😂
कल्लू शराबी डॉक्टर के पास गया।
कल्लू शराबी : डॉक्टर साहब, तेज बुखार आ रहा है।
डॉक्टर में तुम्हारे लिए दवाइयां लिख देता हूं
कल्लू शराबी: वो तो ठीक है लेकिन कड़वी दवाइयां मत लिख देना पहले से ही मुंह खराब है ।
डॉक्टर टिक है , कह कर लिखने लग गए ।
कल्लू शराबी फिर बोला डॉक्टर साहब , कड़वी मत लिखना 
डॉक्टर गुस्से में कड़वी दवाइयां नहीं लिखो तो क्या 1 किलो मावा ओर मिठाइयां लिख दू
😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी अपने दोस्त लंकेश को कहता है 
रामायण के पात्र वीर योद्धा बाली जब भी किसी से लड़ते तो दूसरे की सकती आधी हो जाती ।
अब इस कलयुग में मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है में जब भी अपनी धर्मपत्नी के निकट जाता हूं तो मानो मेरी आधी सकती खत्म हो जाती है । मेरे हिसाब से बाली अभी भी घरवाली में विराजमान हैं
😜😜😜😜😜😜
अखबार के पहले पेज पर लिखा हुआ था 
चाय मांगने पर पति की हत्या ।
यह देख लंकेश बोला 
आज से चाय बंद 
साला जान है तो जहान है
😂😂😂😂

Best funny jokes shayari in hindi

इंगलिश की क्लास में लंकेश पंडित लेट पहुंचा 

इंगलिश वाली मैडम👩‍🏫 व्हाई अर यू सो लेट 

लंकेश पंडित वो क्या है ना ।

मैडम 👩‍🏫 लंकेश स्पीक इन इंगलिश 

लंकेश पंडित मेम, माई 🚗 कार वाज फेसिंग इन कीचड,
नो डोलिंग, नो हीलिंग 
ओनली भुर भुर करिंग
😜😜😜😜😜
कल्लू शराबी कहता है 
अगर आप मुझसे नफरत करते हो 
तो करो ना, मुझे कोनसा चुनाव लड़ना है।
😂😂😂😂😂
लोग कहते हैं जो सोता है वहीं खोता है लेकिन 
कल्लू शराबी कहता है जो जागता है वो कोनसा पहाड़ खोदता है ।
📱 मोबाइल ही तो चलाता है
😜😜😜😜
लंकेश पंडित सुबह 6 बजे का ⏰ अलार्म लगाकर 
5.59 बजे उसे बंद करने के बाद वापिस सोने में ऐसी फिलिंग आती मानो अभी अभी 💥 बम डिफ्यूज किया हो
😜😜😜😜
पहले पेट्रोल ⛽ पम्प वाले बोलते थे जीरो चेक कर लो 
अब बोलते है भाई साहब एक बार 100 देख लेना
😜😜😜😜
अब मै जिंदगी के उस मोड़ पर पहुंच चुका हूं कि अगर कोई कहे हाथी और घोड़ा उड़ता है 
अब बहस नहीं करता बस मान लेता हूं
😜😜😜😜
आज के अखबार में आया कि 40 दिन तक फ्री फायर खेलने से गर्दन की नसे सुजने से मौत 
यह देख कल्लू शराबी बोला :
भाई कि मौत नहीं हुई भाई तो शहीद हो गया
😜😜😜😜😜
लंकेश पंडित डरते हुए कहता है 
पढ़ाई से डर नहीं लगता साहब,
डर तो रिजल्ट से लगता है ,
पापा मम्मी मारते बहुत बुरा हैं,
और गालियां पड़ती है वो अलग
😂😂😂😂😂
कभी सड़क पर चलते हुए यह खयाल नहीं आता 
खास 1 लाख रुपए मिल जाए 
नहीं में तो ऐसे ही पूंछ रहा था 
😜😜😜😜
एक ट्रक के पीछे लिखा हुआ था
सांप जैसे दोस्तो के बीच उस 
नागिन के भी अलग ही जलवे थे
😜😜😜😜
आज कल के बच्चो के मार्क्स फॉरेनहाइट में आते हैं 
97.2,98.2,99.4 
और हमारे जमाने में सेंटीग्रेड में आते थे
40.1,42.2 
😜😜😜😜😜
हम चले थे मंगल में ऑक्सीजन खोजने 
यहां धरती पर ही ऑक्सीजन नहीं मिल रही हैं
😜😜😜😜
Me में सुबह 4 बजे उठता हूं 

She सुबह जल्दी उठ कर walk पर जाते हो क्या

Me नहीं, पेशाब करके सो जाता हूं
😜😜😜😜
सुनो यार! अब तो पट जाओ 
नहीं तो में कागज पर 
जहर लिखकर खां लूंगा
😜😜😜😜
कल्लू शराबी, लंकेश से कहता है
आज कल हमारे टूथपेस्ट में हल्दी,चंदन, लोंग,तुलसी ना जाने क्या क्या है अब समझ में नहीं आता कि बर्श करना है या हवन
😜😜😜😜
कल्लू शराबी कहता है 
आदमी शादी से पहले बाबू और शादी के बाद कब बाबू लाल बन जाता हैं पता ही नहीं चलता
😜😜😜😜
यार जो भी लोग मेरे दिल में 🎪 टेंट गाड़ कर बसे हुए हैं 
किराया दे दो यार
😜😜😜😜
दोस्तों, अगर आपको हमारी पोस्ट funny jokes shayari अच्छी लगे तो नीचे कॉमेंट में अपनी राय दें और दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment